कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड के हरिद्वार में कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने एक भाजपा नेता और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। घटना पिछले साल दिसंबर महीने की बताई जा रही है। 
 

एक महिला ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह किसी काम से मोहल्ला कड़च्छ की तरफ जा रही थी। आरोप है कि उसी दौरान उसे ईदगाह रोड निवासी एक युवक और चोर गली सुभाषनगर  निवासी भाजपा नेता ने जबरन ऑटो रिक्शा में बैठा लिया। उन्न्होंने डराया धमकाया कि अगर हल्ला किया तो वे उसकी बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म कर देंगे। आरोप है कि वे उसे फिर एक घर में ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। धमकी दी कि यदि उनकी शिकायत पुलिस से की तो वे उसकी और उसकी बेटी की हत्या कर देंगे। 




पीड़िता का आरोप है कि ज्वालापुर पुलिस ने भी उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं की थी। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने भाजपा नेता और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या की धमकी देने समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।